1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलिवुड में हड़ताल

१ अक्टूबर २००८

बॉलिवुड में काम करने वाले एक लाख से ज्यादा कर्मचारी बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. यह हड़ताल कम तनख़्वाह, देर से पैसे मिलने और यूनियन का सदस्य न होने वाले मज़दूर से काम लेने के विरोध में बुलाई गई है.

https://p.dw.com/p/FSIQ
बॉलिवुड में हड़तालतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पश्चिम भारतीय सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई)के अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने बताया, 'बुधवार सुबह से हमने सेट पर न जाने का फ़ैसला किया है जिसके कारण बहुत से शूट कैंसल करने पड़े हैं.' एफडब्ल्यूआईसीई से क़रीब 20 यूनियनें जुड़ी हैं जिनमें अभिनेता, लाइट टेक्नीशियन और कैमरा ऑपरेटर शामिल हैं. चुतर्वेदी का कहना है कि एक लाख 47 हज़ार लोग काम पर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी को बॉलिवुड में एक दिन का मेहनताना 600 रुपये और टीवी के लिए 500 रुपये मिलता है. कम से कम निर्माता यह तो कर ही सकते हैं कि उन्हें वक़्त पर पैसा दिया जाए.

Filmplakat Bollywood
कर्मचारियों की हड़ताल

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ बॉलिवुड सुपरस्टार शाह रुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन ने बुधवार को काम न करने पर सहमत हो गए है और 40 शूट कैंसल करने पड़े हैं. एसोसिएशन ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड टीवी प्रोग्राम प्रड्यूसर के रतन जैन का कहना है कि कर्मचारियों का काम से दूर रहना फ़िल्म जगत के हित में नहीं है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोई समझौता हो जाएगा.