1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर

२ दिसम्बर २००८

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस साल यूरोप का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर चुना गया है. सीज़न में 42 गोल करने वाले रोनाल्डो दूसरे नंबर पर रहे अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से कोसों आगे रहे.

https://p.dw.com/p/G7Rs
चीते सी फुर्ती के लिए मशहूरतस्वीर: AP

पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सिर्फ़ 23 साल की उम्र में इस सम्मान से नवाज़ा गया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोप का सबसे बड़ा लीग मुक़ाबला चैंपियन्स लीग और इंग्लैंड का सबसे बड़ा लीग मुक़ाबला प्रीमियर लीग जीता है. ज़ाहिर सी बात है कि रोनाल्डो का इन दोनों ही जीत में बेहद अहम रोल रहा है.

Cristiano Ronaldo Manchester United Premier League
सीज़न में 42 गोलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

फ्रांसीसी पत्रिका फ्रांस फ़ुटबॉल के इस सम्मान में दुनिया भर के फ़ुटबॉल पत्रकार हिस्सा लेते हैं और इसे बैलोन डेओर के नाम से भी जाना जाता है. पिछले साल यह सम्मान ब्राज़ील के काका को दिया गया था.

लेकिन इस साल रोनाल्डो ने ख़िताब जीत लिया और कहा, "यह मेरी ज़िन्दगी के सबसे ख़ूबसूरत दिनों में से एक है. मैं बचपन से ही इस ट्रॉफ़ी का ख़्वाब देख रहा था." रोनाल्डो ने कहा, "मुझे इस ख़िताब को जीतने न जीतने का डर नहीं था क्योंकि मुझे पता था कि मैंने इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है."

क्रिस्टियानो रोनाल्डो चीते की सी फूर्ति और शानदार फ्री किक के साथ साथ बेहतरीन गेल प्लान बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से वह यूरोप के सबसे चर्चित खिलाड़ी बने हुए हैं और पिछले साल भी इस पुरस्कार में दूसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि उनकी टीम पुर्तगाल इस साल के यूरो कप में करिश्मा नहीं दिखा पाई थी और क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी के हाथों हार कर बाहर हो गई थी.

BdT Cristiano Ronaldo nach dem Spiel Portugal-Türkei in Genf
यूरो कप में नहीं चला जादूतस्वीर: AP

रोनाल्डो यह ख़िताब जीतने वाले पुर्तगाल के तीसरे फ़ुटबॉलर हैं. इससे पहले 1965 में यूसेबियो और 2000 में लुई फ़िगो ने भी यह सम्मान हासिल किया था. रोनाल्डो को इस बार 446 अंक मिले, जबकि दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी रहे, जिन्हें सिर्फ़ 281 अंक मिले. फर्नांडो टेरेस तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 179 अंक मिले.

मुक़ाबले में इंग्लैंड के फ्रैंक लैम्पार्ड, स्टीवन जेरार्ड और वेन रूनी भी थे लेकिन उनका कहीं नंबर नहीं आ पाया. रोनाल्डो इससे पहले इस साल लगातार दूसरी बार इंग्लैंड का फ़ुटबॉलर ऑफ़ द ईयर ख़िताब जीत चुके हैं और उन्हें इस साल यूरोप का गोल्डन बूट सम्मान भी दिया जा चुका है.