1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन में आतंकी हमलों के पांच साल

१० मार्च २००९

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए ख़तरनाक आतंकवादी हमले को आज पांच साल हो गए हैं. इस हमले में शहर की भूमिगत रेल व्यवस्था को निशाना बनाया गया. लगभग 200 लोग मारे गए थे और दो हज़ार घायल हुए.

https://p.dw.com/p/H9QS
मैड्रिड हमले के पांच सालतस्वीर: AP

यह हमला 2004 में 11 मार्च को उस दिन अंजाम दिया गया जब देश में आम चुनाव के तहत वोट पड़ने वाले थे. इन पांच सालों में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कई क़दम उठाए गए हैं, लेकिन ख़तरे को फिर भी पूरी तरह दूर नहीं किया जा सकता है.

मैड्रिड हमले के करीब एक साल बाद 7 जुलाई 2005 को लंदन की भूमिगत ट्रेन में भी आतंकवादी हमले हुए. चार आत्मघाती हमलावरों ने सेन्ट्रल लंदन की ट्रेनों में सिलसिलेवार विस्फोट किए. हालांकि मैड्रिड की अपेक्षा नुकसान कुछ कम हुआ. इस बार 52 लोगों की जानें गई और करीबन 800 घायल हुए. लंदन हमलों के लिए भी खास वक़्त चुना गया. उस दिन इंग्लैंड में हो रहे जी 8 शिखर सम्मेलन का पहला दिन था. ठीक एक दिन पहले यानी 6 जुलाई 2005 को 2010 के ओलंपिक खेल ब्रिटेन में कराए जाने की घोषणा भी हुई थी.

जानकार मानते हैं कि कि दोनों ही हमलों के तार से आपस में जुडे थे. मैड्रिड हमलों का मकसद आने वाले चुनावों में बाधा डालना था. वहीं लंदन में विस्फोटों का उद्देश्य दुनिया के एक ताकतवर देश के वित्तीय केंद्र को तहस नहस करना था. लंदन ट्रेन हमलों के ठीक दो हफ्तों बाद फिर ट्रेनों में इसी तरह के हमले करने की साजिश रची गई. हालांकि इस बार लंदन पुलिस की सजगता के चलते किसी बड़ी अनहोनी को होने से रोक लिया गया.

मैड्रिड हमलों की छानबीन के दौरान घटना के तार ब्रिटेन में बसे अल क़ायदा समर्थकों से भी जुड़े पाए गए. अंतराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट कहती हैं कि हमलों का मुख्य संदिग्ध, जमल ज़ोगम, जो कि मोरक्को का था, कई बार लंदन आता जाता था. खबरों के मुताबिक मैड्रिड हमलों के लिए उसे पैसे और विस्फोटक सामग्री लंदन में रहने वाले अल कायदा समर्थकों से मिली. मैड्रिड हमलों के मामले में 29 आरोपियों के ख़िलाफ़ 2007 में मुकदमा शुरू हुआ और 21 लोगों को दोषी करार दिया गया है.