1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लैक बॉक्स खोजने जुटी फ्रांसीसी पनडुब्बी

११ जून २००९

एयर फ़्रांस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैकबॉक्स को खोजने में फ्रांस की अत्याधुनिक पनडुब्बी को लगा दिया गया है. पिछले हफ़्ते हुए विमान हादसे के बाद थोड़ा थोड़ा मलबा मिला है.

https://p.dw.com/p/I6tL
एयर फ्रांस का मलबातस्वीर: AP

फ्रांस ने बुधवार को एयर फ्रांस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स ढूंढने के लिए अपनी परमाणु पनडुब्बी भेज दी है. फ्रांसीसी सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में से ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की तलाश में फ्रांस की नौसेना की अत्याधुनिक पनडुब्बी को लगा दिया है.

Brasilien Frankreich Air France Flug 447 Wrackteile
मलबे की तलाश जारीतस्वीर: picture alliance / landov

परमाणु क्षमता वाली यह पनडुब्बी समुद्री सतह पर फैले मलबे में ब्लैक बॉक्स की तलाश करेगी. ब्लैक बॉक्स विमान की ऐसी मशीन होती है, जिसमें विमान के डाटा रिकॉर्ड रहते हैं और जिसे विमान हादसे के सही कारण का पता लगाने में महत्वपूर्ण माना जाता है. फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता क्रिस्टोफ़ प्रायुक ने बताया, "एमेरॉड नाम की यह पनडुब्बी समुद्री सतह पर से ब्लैक बॉक्स को ढूंढ निकालने के लिए भेजी गई है. बुधवार सुबह इस पनडुब्बी ने 36 वर्ग किलोमीटर के दायरे में ब्लैक बॉक्स की तलाश की. इस पनडुब्बी के खोज का दायरा रोज़ बदला जाएगा."

प्रयुक ने बताया कि ब्लैक बॉक्स की खोज काफ़ी मुश्किल होगी क्योंकि खोज समुद्रतल से हज़ारों मीटर नीचे की जाएगी और समुद्र में होने वाली उथल पुथल की वजह से तलाशी अभियान लंबा खिंच सकता है. पिछले हफ़्ते एयर फ़्रांस का विमान अटलांटिक सागर में हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे.

अब तक ब्राज़ील की सेना ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में से कुल 41 शव निकाल लिए हैं. विमान के कई हिस्से भी समुद्र में से निकाल लिए गए हैं. इन हिस्सों से यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ. एयर फ्रांस के एएफ 447 विमान ने दुर्घटनाग्रस्त होने से चंद मिनट पहले कुल 24 मेसेज भेजे थे. मिली जानकारी से यह पता चलता है कि आख़िरी वक़्त में विमान का सिस्टम फेल होने लगा था.

रिपोर्टः रॉयटर्स/पी चौधरी

संपादनः ए जमाल