1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक शहर की याद में संग्रहालय

२१ जून २००९

प्राचीन यूनान की जीवन शैली और शिल्प कृतियों अब ग्रीस की राजधानी एथेंस के नए एक्रोपोलिस संग्रहालय में देखने को मिलेगीं. यूनानी कला के कद्रदानों के लिए 350 से ज़्यादा वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं.

https://p.dw.com/p/IVRo
एक्रोपोलिस संग्रहालय से पैंथियन का दृश्यतस्वीर: AP

संग्रहालय की परिकल्पना प्रसिद्ध स्विस-फ़्रांसीसी वास्तुशिल्पी बेर्नार शूमी ने की है और इसके अंदर ही नहीं, बल्कि कला के जानकारों और कद्रदानों को इस तीन मंज़िला इमारत से एक्रोपोलिस और उसके आसपास के किले का नज़ारा भी देखने को मिलेगा.

एक्रोपोलिस संग्रहालय कांच और कंकरीट से बनाया गया है और इसमें कुल 13 करोड़ यूरो खर्च हुए हैं. इसमे प्रदर्शित वस्तुएं इस राशि से कहीं ज़्यादा क़ीमती हैं और ग्रीस के राष्ट्रपति कारोलोस पापुलियास को इस बात की शिकायत है कि कुछ पुरानी बहुमूल्य वस्तुएं लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय में हैं और वह ब्रिटेन पर इस प्राचीन धरोहर की वापसी के लिए दबाव डाल रहे हैं.

मिसाल के तौर पर पापुलियास किसी भी तरह एल्जिन मार्बल्स को हासिल करने की कोशिश करेंगे. एल्जिन मार्बल्स का नाम ब्रिटेन के लॉर्ड एल्जिन से पड़ा था जब उन्होंने 19वीं शताब्दी में यूनान से इन्हें ब्रिटेन लाने का आदेश दिया था. पांचवी सदी के एल्जिन मार्बल्स यानी पैंथियन मार्बल्स असल में प्राचीन यूनान में एथेना देवी को समर्पित पार्थेनन मंदिर में पाई गईं बहुमूल्य मूर्तियों और मंदिर के स्तंभों का संग्रह है. इनमें एक्रोपोलिस शहर की कुछ पुरानी इमारतें भी शामिल हैं. संग्रहालय की नई चित्रशालाओं में इस वक़्त इनकी प्रतिकृतियां ही देखने को मिलेंगी.

Griechenland Athen Akropolis Museum Nike
नाइकी- यूनानी मिथक में विजय की देवीतस्वीर: AP

एक्रोपोलिस संग्रहालय पार्थेनन मंदिर के नीचे बनाया गया है और ग्रीस की सरकार का कहना है कि यह संग्रहालय 1983 से चल रही मुहिम का नतीजा है. इससे पहले जब ग्रीस की सरकार ने एल्जिन मार्बल्स की वापसी की मांग की थी, तो ब्रिटेन में मज़ाक के तौर पर कहा जाता था कि अगर इन चीज़ों को वापस कर भी दिया गया तो ग्रीस के पास इन्हें रखने के लिए कोई जगह नहीं होगी.

यूनानी में एक्रोपोलिस का मतलब है श्रेष्ठ शहर. और अपनी ही तरह के एक एक्रोपोलिस संग्रहालय के उद्घाटन के लिए यूरोपीय संघ के प्रमुख ख़ोसे एमानुएल बारोसो और संयुक्त राष्ट्र ऐतिहासिक धरोहर संगठन के प्रमुख कोइचीरो मत्सूरा भी पहुंचे. उद्घाटन समारोह यूनान की प्राचीन परंपरा की स्मृति में मनाया गया. और समारोह में ब्रिटेन के अधिकारियों को भी बुलाया गया. संग्रहालय का उद्घाटन 2008 के एथेंस ओलंपिक खेलों के दौरान होना था लेकिन अब तक टाला जा रहा था. ग्रीस सरकार का कहना है कि 2012 में लंदन ओलंपिक खेलों का वक़्त यूनानी धरोहर की वापसी के लिए सही समय होगा. आख़िरकार ओलंपिक भी पहली बार एथेंस में हुए थे.


रिपोर्ट- एएफ़पी/एम गोपालकृष्णन

संपादन- शिव जोशी