1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाख लोगों की लखटकिया

२४ जून २००९

टाटा ने दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो के पहले एक लाख मालिकों के नाम तय कर दिए हैं. लॉटरी से इनके नाम निकाल लिए गए हैं और अगले महीने से उन्हें नैनो की डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी.

https://p.dw.com/p/IXsB
लखटकिया के लाख मालिकतस्वीर: UNI

टाटा ने बताया कि इन एक लाख लोगों के अलावा 55,021 और लोगों को नाम भी छांट कर रख लिए गए हैं और पहली लिस्ट को पूरा करने के बाद इन्हें कार दी जाएगी. टाटा ने बताया कि पहली एक लाख नैनो कारों की डिलीवरी अगले महीने शुरू हो रही है और अगले साल मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. बुकिंग कराते वक्त जिन लोगों ने कहा था कि उनके नाम कार न निकले तो भी वे बुकिंग बरक़रार रखना चाहते हैं. ऐसे ही लगभग 55 हज़ार लोगों को अगली खेप में कार दी जाएगी.

टाटा कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "टाटा मोटर्स को यह एलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि कार बुक करने वाले 2,06,703 लोगों में से टाटा नैनो के पहले एक लाख मालिकों के नाम तय कर लिए गए हैं." इसी के साथ कंपनी ने दूसरे दौर के लिए भी नामों का फ़ैसला कर लिया है. टाटा ने बताया, "हम हर कोशिश करेंगे कि कार जल्द से जल्द मालिकों तक पहुंच जाएं. इसके लिए पंतनगर प्लांट में उत्पादन तेज़ किया जा रहा है और गुजरात के साणंद में तैयार हो रहे प्लांट का काम तेज़ कर दिया गया है."

Flash-Galerie Tata
चमचमाती कार नैनोतस्वीर: picture-alliance/ dpa

टाटा ने बताया कि जिन लोगों के नाम लॉटरी में नहीं निकले और जिन्होंने अपनी बुकिंग बरक़रार रखने की बात नहीं कही थी, उनके पैसे लौटाए जा रहे हैं. दो लाख से ज़्यादा लोगों ने टाटा नैनो की बुकिंग की थी और लगभग 67 फ़ीसदी लोगों ने कहा था कि अगर उनका नाम लॉटरी में न भी आए, तो भी आगे के लिए उनकी बुकिंग कंपनी के पास ही रहे.

बेस मॉडल की टाटा नैनो के लिए बुकिंग 95,000 रुपये में की गई थी, जबकि मध्यम वर्ग के लिए एक लाख 20 हज़ार में और टॉप मॉडल के लिए एक लाख 40 हज़ार रुपये में. कंपनी ने बताया कि जिन 55,000 लोगों की बुकिंग कंपनी के पास रहेगी, उन्हें शुरू के दो सालों के लिए 8.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. अगर कार डिलीवरी में दो साल से ज़्यादा लगते हैं तो उनका ब्याज बढ़ा कर 8.75 प्रतिशत कर दिया जाएगा.

टाटा ने इसी साल दुनिया की सबसे सस्ती कार का सपना पूरा किया है. इस कार को 23 मार्च को दुनिया के सामने लाया गया. 9 से 25 अप्रैल तक कार के लिए बुकिंग हुई और उम्मीद से कहीं बढ़ कर लोगों ने टाटा नैनो बुक कराए. टाटा का दावा है कि कार प्रति लीटर 23 किलोमीटर का ऐवरेज देगी.

टाटा के दो कारख़ानों में इसके उत्पादन हो रहा है. उत्तरांचल के पंतनगर से हर साल 50,000 टाटा नैनो का उत्पादन किया जाएगा, जबकि गुजरात के साणंद में टाटा का कारख़ाना पूरी तेज़ी के साथ तैयार किया जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़