1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेमेन्या पुरुष या महिला या दोनों

११ सितम्बर २००९

दक्षिण अफ़्रीकी ऐथलीट कैस्टर सेमेन्या के लिंग निर्धारण की रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन ऐथलेटिक फ़ेडरेशन की चुप्पी की वजह से उलझन घटने के बदले बढ़ ही गई है.

https://p.dw.com/p/Jd0x
सवाल हैं, पर पदक रहेगा.तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक फ़ेडरेशन का कहना है कि उसे कैस्टर सेमेन्या के लिंग निर्धारण संबंधी रिपोर्ट मिल चुकी है, लेकिन अभी उसका मूल्यांकन चल रहा है और नवंबर तक कोई अंतिम फ़ैसला नहीं किया जाएगा. फ़ेडरेशन की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि 20 और 21 नवंबर को मोनाको में फ़ेडरेशन की परिषद की बैठक होगी. उससे पहले इस सिलसिले में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, और इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.

इससे पहले आस्ट्रेलिया के एक अखबार में जांच दल के निकटस्थ एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया था कि जांच से पता चला है कि कैस्टर सेमेन्या उभयलिंगी है. उसके शरीर में मादा डिम्बग्रंथि के बदले आंतरिक पुरुष अण्डाशय हैं, जिनसे भारी मात्रा में पुरुष हॉरमोन टेस्टोस्टेरोन पैदा हो रहे हैं.

बर्लिन में ऐथलेटिक विश्वचैंपियनशिप के दौरान महिलाओं की 800 मीटर की रेस में कैस्टर सेमेन्या ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों से काफ़ी आगे रहते हुए जीत हासिल की थी. उसकी आवाज़ भी पुरुषों की तरह भारी है. तभी से उसके महिला होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था. उसकी गाइनोलॉजिकल परीक्षा के अलावा ख़ून और क्रोमोज़ोम की भी जांच की गई थी.

अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक फ़ेडरेशन का कहना है कि उसका पदक छीना नहीं जाएगा, क्योंकि यह डोपिंग का मामला नहीं है.

लगता है कि लिंग निर्धारण के मामले में सेमेन्या के आंतरिक अंगों की जांच निर्णायक रही है. अगर बाहरी बनावट से यह निर्धारण संभव न हो, फिर इसे धोखाधड़ी का मामला नहीं कहा जा सकता है.

इस बीच दक्षिण अफ़्रीका में कैस्टर सेमेन्या से जुड़े विवाद को खिलाड़ी व देश के खेल जगत के लिए अपमानजनक कहा जा रहा है. अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस की सांसद विन्नी माडिकिज़ेला मांडेला ने देश के खेल अधिकारियों से मांग की है कि वे खुल कर सेमेन्या का समर्थन करें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: आभा मोंढे