1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंबानी भाइयों में सुलह की पहल

११ अक्टूबर २००९

रिलायंस समूह के अनिल अंबानी ने अपने भाई मुकेश अंबानी की तरफ़ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. भारत के सबसे बड़े उद्योग घराने रिलायंस समूह के दोनों भाई चार साल से अलग रास्तों पर चल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/K46W
तनातनी के बाद दोस्ती!तस्वीर: AP

अनिल अंबानी का यह क़दम चौंकाने वाला रहा. उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा से लौटने के बाद अपने बड़े भाई की तरफ़ दोस्ती भरा हाथ बढ़ा दिया और कहा कि हर तरह के गिले शिकवे भुलाए जा सकते हैं.

दीवाली से ठीक पहले अनिल अंबानी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने हमेशा से "अपने भाई मुकेश के प्रति प्यार और सम्मान का भाव रखा है. पिछले चार साल में मैंने हर वह कोशिश की है, जिससे हमारे रिश्ते ठीक हो जाएं."

अनिल अंबानी ने कहा कि बड़े दिल, दिमाग़ से चाहत और सच्ची भावना हो तो यह काम मुमकिन है. उन्होंने कहा कि उनकी मां कोकिलाबेन के लिए इससे बड़ा तोहफ़ा कुछ नहीं हो सकता. रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद से ही उनके दोनों बेटों अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच विवाद शुरू हो गया था. बाद में उन्होंने कारोबार और जायदाद का बंटवारा कर लिया और दोनों ने अपने रास्ते अलग अलग कर लिए.

हाल के दिनों में गैस आवंटन के मुद्दे पर भी दोनों भाइयों में ख़ूब गर्मागर्मी चली और सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर 20 अक्तूबर से सुनवाई करने वाला है. अनिल के इस क़दम पर मुकेश ने फ़िलहाल कुछ नहीं कहा है.

रिलायंस समूह भारत का सबसे बड़ा कारोबारी घराना है और इसके मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख़्स हैं. वह बार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. दोनों अंबानी भाई दुनिया के सबसे अमीर भारतीयों में गिने जाते हैं.

हाल में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी दोनों भाइयों के विवाद के बारे में कहा था कि अगर दोनों साथ आ जाएं, तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी भी इस तरफ़ इशारा कर चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह