1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यातायात अस्तव्यस्त, बिजली सप्लाई ठप

३ जनवरी २०१०

घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा. शनिवार रात दूसरी बार उत्तरी ग्रिड के ठप हो जाने से कई इलाके बिना बिजली के अंधकार में डूब गए. सड़क, रेल और विमान सेवाओं पर असर पड़ा है. तीन रेल हादसे भी हुए.

https://p.dw.com/p/LIvJ
तस्वीर: AP

घने कोहरे की वजह से बिजली सप्लाई पर तो असर पड़ा ही है, शनिवार को इस वजह से रेल हादसे भी हुए जिनमें दस लोगों की मौत हो गई. ग्रिड के ठप होने से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं की आवाजाही भी बाधित बताई गई है.

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा राजधानी दिल्ली में भी बिजली सप्लाई बाधित रही. चंडीगढ़ में एक अधिकारी के मुताबिक सुबह तक बिजली सप्लाई सामान्य हो पाएगी.

दिल्ली में कई इलाके अंधकार में डूबे रहे. साल का दूसरा ही दिन लोगों के कड़वा अनुभव लेकर आया. बताया गया है कि उत्तरी भारत को बिजली सप्लाई करने वाला ग्रिड फेल हो गया है. एक अधिकारी के मुताबिक 440 वोल्ट की लाइन को तो पूरी तरह बंद कर देना पड़ा है.

दिल्ली से शनिवार रात पौने दस बजे के बाद छूटने वाली लंबी ट्रेनें आसपास के इलाकों में ही अटकी रह गईं. बिजली सप्लाई न होने से रेलों का रास्ता थम गया. जम्मू और श्रीनगर में भी ब्रेकडाउन की ख़बरें मिली हैं.

अभूतपूर्व कुहासे ने दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में सड़क यातायात पर भी गहरा असर डाला है. कई जगहों पर जोखिम से बचने के लिए वाहनों को सड़क किनारे लगाना पड़ा.

शनिवार सुबह भी उत्तरी ग्रिड फेल हो गया था जिसका असर उत्तर भारत के कई हिस्सों पर पड़ा था. शाम तक ये सामान्य हो गया लेकिन फिर देर रात ग्रिड में दूसरा बड़ा ब्रेकडाउन हो गया.

रिपोर्ट: पीटीआई/एस जोशी

संपादन: ओ सिंह