1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीनगर में आतंकी मारे गए, मुठभेड़ ख़त्म

७ जनवरी २०१०

भारत के जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने एक होटल में घुस कर दो आतंकवादियों को मार गिराया. इसके साथ ही 24 घंटे से चली आ रही मुठभेड़ ख़त्म हो गई. गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को ढेर किया.

https://p.dw.com/p/LN0v
लाल चौक के पास हमलातस्वीर: DW/Jamal

बुधवार की सुबह आतंकवादियों ने श्रीनगर के भीड़ भाड़ वाले बाज़ार लाल चौक में हथगोले फेंके और सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं. इसके फ़ौरन बाद वे चारमंज़िला पंजाब होटल में घुस गए. आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसवाले की जान चली गई, जबकि वहां से गुज़र रहे एक राहगीर ने बाद में गुरुवार को दम तोड़ दिया.

इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को होटल में घेर लिया. गुरुवार को उन्हें मार गिराने के बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख कुलदीप खूडा ने बताया कि कार्रवाई पूरी कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ है. खूडा ने कहा, "इस कार्रवाई में लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराय गया है."

गुरुवार को सुरक्षा बलों ने होटल को पूरी तरह घेर लिया. इसकी चौथी मंज़िल पर दोनों आतंकवादी जमे हुए थे और वे लगातार हथगोले फेंक रहे थे. सुरक्षा बलों ने दोपहर से ठीक पहले होटल में आग लगा दी और आस पास के लगभग 600 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. इसके बाद वहां दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि कहीं हमले में कुछ और आतंकवादी तो शामिल नहीं.

हाल के सालों में श्रीनगर में आत्मघाती हमला नहीं हुआ था. इससे पहले अक्तूबर 2008 में आतंकियों ने इसी तरह का एक आत्मघाती हमला किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल