1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में बीटी बैंगन पर फ़िलहाल रोक

१० फ़रवरी २०१०

भारत ने कहा है कि जेनेटिक बैंगन की व्यवसायिक खेती तब तक नहीं की जाएगी जब तक स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में पर्याप्त अध्ययन न हो जाएं. लंबे समय से बीटी बैंगन का मुद्दा विवाद के दायरे में था.

https://p.dw.com/p/Lx9G
बीटी ब्रिंजल अभी नहीं.तस्वीर: AP

अमेरिकी कंपनी मोनसांटो और भारतीय कंपनी माहीको की ओर से संयुक्त रूप से बीटी ब्रिंजल नामक इस जेनेटिक बैंगन का ईजाद किया गया था. अक्टूबर के महीने में सरकारी जेनेटिक इंजिनीयरिंग ऐप्रुवल कमेटी ने इसकी व्यवसायिक खेती के लिए अनुमति दे दी थी. कमेटी का कहना था कि इससे कीटनाशकों का कम प्रयोग करना पड़ेगा व पैदावार बढ़ेगी.

इसके बाद अनेक वैज्ञानिकों व नागरिक अधिकार संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का व्यापक रूप से विरोध किया था.11 प्रदेश सरकारों ने घोषणा की थी कि वे अपने अपने प्रदेश में इसकी खेती नहीं होने देंगे.

मंगलवार को प्रेस के साथ एक मुलाक़ात के दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बीटी ब्रिंजल की खेती की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक वैज्ञानिक शोध के परिणामों के ज़रिये आम लोगों और वैज्ञानिकों की चिंताएं दूर न हों. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में जल्दबाज़ी की कोई ज़रूरत नहीं है और लोगों की भावनाएं इसके ख़िलाफ़ हैं. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बीटी ब्रिंजल पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है.

काई एशियाई देश उत्सुकता के साथ जेनेटिक ढंग से विकसित खाद्य पदार्थ की खेती के बारे में भारत के रुख़ का इंतज़ार कर रहे थे. भारत में अब तक सिर्फ़ जेनेटिक ढंग से विकसित कपास की खेती की अनुमति दी गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन: प्रिया एसेलबोर्न