1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी के जानकारी 'लीक' करने से भड़के श्रीनिवासन

२७ मई २०१०

आईपीएल विवाद में निलंबित कमिश्नर ललित मोदी के निशाने पर आने के बाद अब बीसीसीआई सचिव श्रीनिवासन ने भी मोदी पर पलटवार किया है. मीडिया को जानकारी कथित रूप से लीक करने पर श्रीनिवासन ने ललित मोदी पर भड़क गए है.

https://p.dw.com/p/NY50
तस्वीर: AP

मोदी के वारों से नाराज नजर आ रहे एन श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि क्या वह जांच प्रक्रिया से दूर रहने की मांग पर अमल करेंगे तो श्रीनिवासन ने तीखे अंदाज जवाब दिया. "मैं इस तरह के मुद्दों पर मीडिया में चर्चा नहीं कर सकता. मोदी को आदत है कि वह मीडिया को जानकारी या खत लीक करते रहे हैं लेकिन मैं इस तरह की बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा."

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को लिखे 14 पन्नों के एक खत में ललित मोदी ने मनोहर और श्रीनिवासन पर कड़े प्रहार किए थे. मोदी ने आरोप लगाया था कि फ्रैंचाइजी नीलामी से पहले शशांक मनोहर शशि थरूर के संपर्क में थे. मोदी ने अपने खिलाफ जांच पैनल में बीसीसीआई सचिव श्रीनिवासन को शामिल न किए जाने की मांग की थी. जांच पैनल निलंबित आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय धांधली के आरोपों की जांच कर रहा है.

Lalit Modi IPL
तस्वीर: AP

वैसे अपने खत में ललित मोदी ने शशांक मनोहर से भी जांच प्रक्रिया से दूर रहने का आग्रह किया है. मोदी के मुताबिक अगर मनोहर उनके खिलाफ जांच करते हैं तो फिर वह इस मामले में जज और गवाह दोनों की भूमिका निभा रहे होंगे. शशांक मनोहर ने मोदी के आरोपों और हमलों का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

आईपीएल में वित्तीय धांधली और फ्रैंचाइजी में बेनामी हिस्सेदारी रखने के आरोपों में घिरे ललित मोदी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में 15 हजार पन्नों का जवाब भेजा था. उसके बाद उन्होंने मंगलवार को बीसीसीआई को एक और खत भेज दिया जिसमें श्रीनिवासन की खास तौर पर खबर ली गई है.
मोदी ने आरोप लगाया है कि एन श्रीनिवासन ने बीसीसीआई सचिव रहते अपने पद का दुरुपयोग किया और उनके खिलाफ हितों के टकराव का मामला बनता है. श्रीनिवासन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी हैं. मोदी ने शशांक मनोहर से श्रीनिवासन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें