1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनीला में बस हाइजैक, 18 सैलानी बंधक

२३ अगस्त २०१०

फिलीपीन की राजधानी मनीला में एक पूर्व पुलिस वाले ने बस को हाइजैक कर लिया है, जिसमें 18 सैलानी सवार हैं. बंदूकधारी की मांग है कि उसकी नौकरी बहाल की जाए, वर्ना इसके बुरे परिणाम होंगे. बातचीत की कोशिश जारी.

https://p.dw.com/p/OtmZ
तस्वीर: picture-alliance / dpa

फिलीपीन की पुलिस ने इस पूर्व पुलिसकर्मी की पहचान रोनाल्डो मेन्डोजा के तौर पर की है. उससे बातचीत करने के लिए दो मध्यस्थ बस के पास पहुंच गए हैं और अपहर्ता ने अपनी मांगों की लिस्ट उन्हें सौंप दी है. बंधकों में हांग कांग से आए सैलानी भी शामिल हैं.

एक राइफल और दूसरे छोटे हथियारों से लैस मेन्डोजा ने बस हाइजैक करने के बाद सात बंधकों को छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक छोड़े गए लोगों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे हैं. उसने बाकी के 18 लोगों के लिए खाना मंगाया है.

मनीला पुलिस का कहना है कि वे लोग अपहर्ता के साथ बातचीत कर रहे हैं और संकट को इसी के जरिए सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह का बल प्रयोग आखिरी उपाय होगा.

मनीला के वाइस मेयर इसको मेरोनो ने स्थानीय रेडियो पर कहा, "वे सभी लोग सुरक्षित हैं. अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है."

पुलिस ने बस के अंदर एक लैंडलाइन फोन कनेक्शन स्थापित करने में कामयाबी हासिल कर ली है, जिसके जरिए बातचीत की कोशिश हो रही है. यह बस आठ लेन की सड़क के बीचों बीच खड़ी है. इसी जगह पर फिलीपीन के राष्ट्रपति ने शपथ ली थी.

मेट्रो मनीला पुलिस के प्रमुख लियोकाडियो सानटियागो ने बताया कि अपहर्ता एक पूर्व पुलिस अधिकारी है, जिसे बर्खास्त कर दिया गया था और वह इन लोगों को बंधक बना कर अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहा है.

बस के चारों तरफ सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और इस इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर ली गई है. मामले का पता लगने के बाद इस जगह पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है. यहां एंबुलेंसों और पुलिस की गाड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार