1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिकी माउस अब आ रहा है नए अवतार में

३० नवम्बर २०१०

मशहूर कार्टून कैरेक्टर मिकी माउस नए अवतार में अपने चाहनेवालों के सामने आने जा रहा है. अब वह वीडियोगेम का हीरो बन गया है. द एपिक मिकी नाम का यह वीडियोगेम मिकी माउस के कारनामों से भरा पड़ा है.

https://p.dw.com/p/QLmd
तस्वीर: AP

एपिक मिकी को मंगलवार को बाजार में उतारा गया. इस वीडियोगेम के जरिए वॉल्ट डिजनी के इस पुराने किरदार को नई जिंदगी देने की कोशिश की जा रही है. मिकी माउस के कारनामे लोग पर्दे पर ही देखते आए हैं. और मिकी की हरकतें देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती. लेकिन अब वे वही सब हरकतें खुद कर पाएंगे.

इस गेम का सॉफ्टवेयर बनाने वाले जंक्शन पॉइंट स्टूडियो के वॉरेन स्पेक्टर बताते हैं कि वीडियो गेम में मिकी के पास किरदारों को मिटाने, दोबारा जिंदा करने और अपनी हरकतों से गेम को एकदम बदल देने की ताकत है. वह बताते हैं कि मिकी वीडियो गेम का वैसा हीरो नहीं रहा जैसे उसे होना चाहिए था. 1928 में पहली बार नजर आया यह किरदार वीडियो गेम में भी कई दुश्मनों से लड़ेगा. उसका सबसे बड़ा दुश्मन डिज्नी का एक और चर्चित किरदार ओसवाल्ड द लकी रैबिट है. मिकी की प्रसिद्धी की वजह से ही यह किरदार ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया और गुमनामी के अंधेरे में खो गया. अब गेम में वह मिकी से लड़ता नजर आएगा.

Disneyland in Hongkong eröffnet
तस्वीर: AP

लेकिन इस गेम की दुनिया का काला पहलू भी है. वेस्टलैंड नाम की इस दुनिया में रहने वाले लोग भुला दिए गए हैं और वे गुस्से में हैं. हालांकि वे विनाश पर उतारू नहीं हैं क्योंकि आखिरकार दुनिया तो यह वॉल्ट डिज्नी की है जिसने कार्टून किरदारों का एक अलग ही खुशनुमा संसार रचकर दिखाया है. लेकिन डिज्नी उम्मीद कर रहा है कि गेम का यह गुस्से से भरा पहलू टीनएजर और युवाओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगा.

एपिक मिकी में वेस्टलैंड पर ओसवाल्ड का राज है. वेस्टलैंड असल में डिज्नीलैंड का एक उदास विकल्प है. यह कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 1940 की फिल्म में मिकी एक जादूगर की लैब में घुस जाता है और वहां की चीजों को जिंदा कर देता है. फिलहाल इस गेम की कीमत 49.99 डॉलर रखी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें