1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

101 साल की उम्र में पैराग्लाइडिंग

२२ मार्च २०१२

101 साल की उम्र जिसमें लोग ठीक से चल पाने को लेकर आशंकित रहते हैं, अमेरिका की एक महिला ने पैराग्लाइडिंग कर नया रिकार्ड बनाया है. हौसले अगर मजबूत हों तो उम्र आड़े नहीं आती.

https://p.dw.com/p/14Ojo
101 साल की मैरी हार्डिसनतस्वीर: AP

उम्र को पीछे छोड़ यह करिश्मा किया है मैरी हार्डिसन ने. अपने जन्मदिन पर जब वे इस साहसिक उड़ान का लुत्फ उठा रही थी तब हौसला अफजाई के लिए उनकी 4 पीढ़ियां वहां मौजूद थी. इस उड़ान के बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है. इस उड़ान के साथ ही मैरी ने साइप्रस की उस महिला का रिकार्ड भी तोड़ दिया जिसने 2007 में 100 वर्ष की उम्र में पैराग्लाइडिंग की थी. हार्डिसन ने 1 सितंबर 2011 को अपने प्रशिक्षक के साथ उड़ान भरी थी. तब उसने उड़ान से संबंधित कुछ सलाह भी हार्डिसन को दी थी.

जमीन पर उतरने के बाद हार्डिसन से पूछा गया कि कैसा लगा तो उनका कहना था, "कैसा लगा? मैं फिर जाने के लिए तैयार हूं." हार्डिसन कहती हैं, " मैं पैराग्लाइडि़ग को पसंद करने लगी क्योंकि मेरा 75 वर्षीय बेटा शौकिया तौर पर इसे करता था. मुझे ज्यादा दूर तक नहीं जाना था इसलिए मैने उड़ान भरने का निश्चय किया. उन्हें इसमें बिलकुल डर नहीं लगा क्योंकि वे अपने 90 वे जन्मदिन पर भी डिज्नीलेंड में एक रोमांचक सवारी की थी."

Gleitschirmflieger
तस्वीर: picture-alliance / Rolf Kosecki

हार्डिसन ने कहा," मै तो एक छोटी सी उड़ान भर रही थी. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं एक वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने जा रही हूं." हार्डिसन मानती हैं कि उनकी सक्रिय जीवन शैली दूसरों के लिए प्रेरणा है कि इस उम्र में भी रोमांच का आनंद लिया जा सकता है.

जब हार्डिसन ने अपने पहले जन्मदिन पर ग्लाइडर से छलांग लगाने का निश्चय किया तो उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित था. पैराग्लाइडिंग कंपनी ने भी अपने सबसे उम्रदराज कस्टमर के लिए पूरा इंतजाम किया था. उनकी बहू बोनी हार्डिसन ने बताया कि सासू मां के फैसले पर उनकी पहली प्रतिक्रिया थी कि वे पागल हो गई हैं. पर बाद में सभी बेहद उत्साहित थे.परिवार वाले मानते हैं कि उनका रिकार्ड महान है.

भविष्य में इसी तरह की और उड़ानों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी वे कुछ दिन सामाजिक सहायता के काम करेंगी और बाद में उड़ान भी भरेगीं.

रिपोर्टः एपी,एएफपी / जे.व्यास

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें