1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काबुल के होटल पर मुंबई जैसा हमला

२९ जून २०११

काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में कम से कम तीन आत्मघाती हमलावर घुसे. देर रात होटल में घुसे तालिबान हमलावर अब भी फायरिंग कर रहे हैं. हमला कमांडो स्टाइल में किया गया. हमले के वक्त होटल में एक अहम बैठक हो रही थी.

https://p.dw.com/p/11l5i
तस्वीर: ap/dapd

पश्चिमी काबुल में फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल की मुख्य इमारत में मंगलवार देर रात तीन आत्मघाती हमलावर घुसे. तालिबान ने हमले की जिम्मेदार लेते हुए कहा कि आत्मघाती बेल्ट और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उनके लड़ाके होटल के भीतर हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमले में करीब 50 अफगान और विदेशी अधिकारी मारे गए हैं. तालिबान के मुताबिक यह जानकारी होटल के अंदर मौजूद उनके मुजाहिद ने दी.हालांकि अन्य रिपोर्टों में 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है.

हमले के वक्त होटल में विदेशी और अफगान अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी. अफगान पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की नहीं की है. हालांकि एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जरूर कहा कि, "कई लोग मारे गए हैं." होटल के आस पास रहने वाले लोगों ने दो धमाके और लगातार फायरिंग की पुष्टि की है.

मुठभेड़ जारी है. कार्रवाई में काबुल पुलिस के क्रिमनल इनवेस्टिगेशन सेक्शन के प्रमुख मोहम्मद जहीर भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि दो हमलावर अब भी होटल के बॉलरूम हॉल में हैं. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दिकी ने कहा, "हमें इस बात का यकीन है कि दो हमालवर अब भी अड़े हुए हैं."

अफगानिस्तान के एक निजी मीडिया संस्थान टोलो के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10 बजे छह हमलावर होटल में घुसे. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सुरक्षा बलों समेत 10 लोग मारे गए हैं. होटल की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. गृह मंत्री बसीमुल्लाह कान मोहम्मदी के मुताबिक, "धमाके के बाद होटल की बिजली कट गई है. सुरक्षाबलों को अंधेरे में कार्रवाई करनी पड़ रही है. इमारत को सभी ओर से बंद करने की कोशिश की जा रही है."

काबुल में आतंकवादी हमले नई बात नहीं हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब तालिबान ने कमांडो स्टाइल का हमला किया है, वह भी रात में. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि 200 कमरे वाले इस फाइव स्टार होटल में कितने विदेशी मेहमान फंसे हुए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी