1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन को मारने के बाद ग्राउंड जीरो पर ओबामा

६ मई २०११

अमेरिकी राष्ट्पति बराक ओबामा ने गुरुवार को 11 सितंबर के हमले में तबाह हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जमीन पर जाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि लादेन की मौत ने अमेरिका की न्याय के लिए प्रतिबद्धता साबित कर दी है.

https://p.dw.com/p/11AJG
तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क पहुंचे बराक ओबामा ने 11 सितंबर के हमले में 15 सदस्यों को खो चुके दमकल विभाग के कर्मचारियो से कहा ओसामा की मौत दुनिया और अमेरिकी लोगों के लिए एक संदेश है. ओबामा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "जब हम कहते हैं कि हम कभी नहीं भूलेंगे तो हमारा मतलब बिल्कुल यही होता है. रविवार को जो कुछ हुआ उसने पूरी दुनिया और यहां अमेरिका के लोगों को यह संदेश दिया है कि न्याय के लिए हमारी प्रतिबद्धता राजनीति और पार्टी से ऊपर है."

USA Barack Obama Ground Zero New York 9/11 Gedenken Flash-Galerie
तस्वीर: AP

ओबामा ने कहा " इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कौन है, अमेरिका हमेशा यह तय करता रहेगा कि उस खौफनाक हादसे के दोषियों तक न्याय जरूर पहुंचे." ग्राउंड जीरो पर श्रद्धा के फूल चढ़ाने के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने 11 सितंबर के हमले में मारे गए लोगों के करीब 3000 रिश्तेदारों से मुलाकात की. ओबामा ने कहा कि जो लोग चले गए वो कभी नहीं लौटेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान में अमेरिकी फौज की ये कार्रवाई पीड़ितों को कुछ राहत दे सकेगी.

USA Barack Obama Ground Zero New York 9/11 Gedenken
तस्वीर: AP

ओबामा ने कहा, "यह राहत की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग जानते हैं कि ये लोग भारी जोखिम उठाकर पाकिस्तान गए और उन्होंने अपना काम पूरा किया, यह काम आपके उन भाइयों के नाम पर किया गया जिन्हें हम खो चुके हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति मैनहट्टन के पुलिस स्टेशन में भी गए और हमले के बाद सबसे पहले हरकत में आए कर्मचारियों से मुलाकात की. वहां उन्होंने कहा, "मैं यहां आप लोगों से हाथ मिलाने और यह कहने आया हूं कि मुझे आप सब पर गर्व है."

ओबामा के ग्राउंड जीरो पर जाने के दौरान लोगों की भीड़ हाथों में झंडे और कैमरे लिए सड़कों पर कतार बना कर खड़ी थी. इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भी न्यौता दिया गया था लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी