1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमने ही तो बताया ओसामा का ठिकाना: पाकिस्तान

२८ अप्रैल २०१२

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की बरसी और उसके रिश्तेदारों को सऊदी अरब भेजने के बीच पाकिस्तान अब इस बात का श्रेय लेना चाह रहा है कि उसी ने अमेरिका को जानकारी दी थी. पिछले साल एबटाबाद में बिन लादेन मारा गया.

https://p.dw.com/p/14mQk
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अब इस बात का श्रेय लेना चाहती है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने में उसका बड़ा हाथ रहा है. अखबार ने लिखा है, "पहला सुराग और बाद की जानकारियां तो हमारे पास से ही गईं." हालांकि इस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है.

Ehemaliges Versteck von Osama bin Laden in Abbotabad Pakistan
इस घर में छुपा था बिन लादेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास के सैनिक शहर एबटाबाद में पिछले साल 2 मई को अमेरिकी सेना ने घुस कर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी गई. इस बात पर कई बार सवाल उठे हैं कि बिन लादेन पाकिस्तान के इतने सुरक्षित इलाके में कैसे रह रहा था. इस घटना के बाद अमेरिका के साथ उसके रिश्ते बेहद खराब हो गए. दोनों देश अब इसे फिर से पाटने की कोशिश कर रहे हैं.

वॉशिंगटन पोस्ट ने जिस पाकिस्तानी अधिकारी का हवाला दिया है, उसका कहना है, "अल कायदा पर दुनिया में कहीं भी हमला हुआ है तो वह हमारी मदद से ही संभव हो पाया है." अखबार का कहना है कि आईएसआई के दूसरे अधिकारी ने दावा किया है कि उन्होंने ही अमेरिका को वह मोबाइल फोन नंबर जुगाड़ करके बताया, जो अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के निजी कूरियर का निकला. बताया जाता है कि इस कूरियर अबु अहमद अल कुवैती पर नजर रखने की वजह से ही बिन लादेन का पता लग पाया और उसे आखिरकार मार गिराया गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई अधिकारी ने दावा किया कि नवंबर, 2010 में उन्होंने अमेरिका को यह नंबर मुहैया कराया और इस बात की भी जानकारी दी कि आखिरी बार इसे एबटाबाद में इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का कहना है कि उस वक्त उन्हें नहीं मालूम था कि यह नंबर कुवैती का है लेकिन सीआईए के विशेषज्ञों ने बहुत कुछ पता लगा लिया था. लेकिन उन्होंने इस जानकारी को पाकिस्तान के साथ साझा नहीं किया.

bin Laden Familie/Pakistan
बिन लादेन के परिवार का निष्कासनतस्वीर: dapd

पाकिस्तानी अधिकारी का कहना है, "उन्हें पता लग गया था कि नंबर किसका है लेकिन उन्होंने हमें नहीं बताया. इसके बाद किसी तरह की साझीदारी नहीं रही. यह भरोसा तोड़ने और धोखा देने की कहानी है." अमेरिका इस बात से इनकार करता है कि उसे यह नंबर आईएसआई से मिला. अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि यह नंबर उन्हें कहीं और से मिला. हालांकि उन्होंने भी नहीं बताया कि कहां से.

इस बीच, सऊदी अरब ने ओसामा बिन लादेन की पत्नियों को अपने देश में पनाह दे दी है. सऊदी अरब के अखबार ने रिपोर्ट दी है कि मानवीय आधार पर उन्हें देश में रहने की इजाजत दी गई है. सऊदी अरब के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि उनके देश को यकीन है कि पत्नी और बच्चे किसी गलत काम में नहीं लगे थे. सऊदी अरब की सरकार ने हालांकि अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है.

एजेए/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी