1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोवा रैकेट से दूर रहना चाहती है सीबीआई

२३ मार्च २०११

सीबीआई ने गोवा में पुलिस और ड्रग माफियाओं की साठगांठ से चल रहे रैकेट की जांच करने से इनकार कर दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट से जांच एजेंसी ने कहा कि उसके पास लोगों की कमी है और भाषा की भी दिक्कत है.

https://p.dw.com/p/10fxC
तस्वीर: picture-alliance / KPA/Hackenberg

अदालत में दायर शपथ पत्र में सीबीआई ने कहा कि हमारे पास जांच के लिए पर्याप्त लोग नहीं हैं और गोवा की स्थानीय भाषा भी एक अड़चन है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि गोवा में पुलिस और ड्रग माफिया की साठगांठ है, इसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जाए.

याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई से इस संबंध में जवाब मांगा. मंगलवार को जवाब पेश करते हुए जांच एजेंसी ने कहा, ''अधिकारी स्थानीय भाषा और भौगोलिक परिस्थितियों से असहज हैं.'' भारत की सबसे ऊंची जांच एजेंसी मानी जाने वाली सीबीआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों से उसके पास कई केस पहले से ही आए हुए हैं. ऐसी परिस्थितियों में उसके पास पर्याप्त संख्या में लोग भी नहीं हैं.

बीते एक साल में दो ऐसे बड़े मामले सामने आ चुके हैं जब मीडिया ने गोवा पुलिस और ड्रग माफिया की साठगांठ का खुलासा किया है. गोवा की पुलिस और नेताओं पर ऐसे आरोप पहली बार नहीं लग रहे हैं. 2008 में ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट की हत्या के समय भी पुलिस और नेताओं की माफियाओं से साठगांठ के खेल सामने आया था.

यह बातें जानने के बावजूद सीबीआई ने अदालत में दलील दी है कि साठगांठ की जांच गोवा पुलिस से ही कराई जाएं, क्योंकि वो स्थानीय भाषा भी जानती है और इलाके को भी. अब देखना है कि अदालत सीबीआई के इस तर्क को मानती है या नहीं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें