1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्ता

१३ सितम्बर २०१२

लंबाई 7 फुट 4 इंच. वजन 70.3 किलो और एक दिन की खुराक 14 किलो. एक बारगी तो लोग उसे घोड़ा समझ कर धोखा खा जाते हैं लेकिन है वह कुत्ता. वह दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्ता है. यह कहना है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का.

https://p.dw.com/p/167uE
तस्वीर: picture-alliance/dpa

2013 की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्ता अमेरिका के मिशीगन में है. इसकी ऊंचाई 2.2 मीटर यानी 7 फुट 4 इंच है. इस शिकारी कुत्ते की ऊंचाई पंजे से लेकर कंधे तक ही 1.12 मीटर है. कुत्ते की उम्र तीन साल है. इसके मालिक डेनिस का कहना है, "लोग सबसे ज्यादा यही पूछते हैं कि ये कुत्ता है या घोड़ा. शुक्र है कि इसे लाने के लिए हमें वैन मिल गई. अगर ये आपके पैरों पर चढ़ जाए तो आपको खरोंच लग जाएगी."

सिर्फ कुत्ता ही नहीं, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे लंबे गधे के बारे में भी बताया है. दुनिया के सबसे ऊंचे गधे का नाम जैकस्टॉक है. इसकी ऊंचाई 5 फुट 1 इंच बताई गई है. आम तौर पर गधों की औसत ऊंचाई 2 फुट 8 इंच मानी जाती है. इससे पहले सबसे ऊंचा गधा कैलिफोर्निया में पाया गया था.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया भर के अनूठे रिकॉर्ड इकट्ठा किए जाते हैं. इसी साल के लिए दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली महिला के रूप में भारत की ज्योति अमगे का नाम चुना गया है.

वीडी/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें