1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेशिया में मोटापा अब रिपोर्ट कार्ड में छपेगा

१८ अप्रैल २०११

मलेशिया के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड में उनके अंकों के साथ साथ उनका वजन भी लिखा जाएगा. इसके जरिए सरकार बच्चों में मोटापे को कम करने की कोशिश कर रही है.

https://p.dw.com/p/10vLz
तस्वीर: picture alliance/dpa

मलेशिया के बच्चों में बढ़ते मोटापे से मां बाप ही नहीं बल्कि वहां की सरकार भी चिंतित है. इसलिए बच्चों के बढ़ते वजन को रोकने के लिए और स्वस्थ जीवनशैली के विकास के लिए वहां की सरकार ने स्कूल के रिपोर्ट कार्ड में ही बच्चों का वजन लिखने का फैसला किया है.

Börse in Malayasia
तस्वीर: AP

स्वास्थ्य मंत्री लियो तियोंग लाइ ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स को आंकना चाहिए.

क्या है बीएमआई

बीएमआई किसी भी व्यक्ति के मोटापे को आंकने का तरीका है. इसमें उस व्यक्ति के वजन और उसके कद के बीच के संबंध को देखा जाता है. बीएमआई में कद के वर्ग को वजन से भाग दिया जाता है. एक सामान्य व्यक्ति का बीएमआई 18.5 से लेकर 25 तक होता है.

अगर बच्चे का बीएमआई सामान्य स्तर से ज्यादा है तो शिक्षक बच्चों को डॉक्टर के पास भेज सकते हैं. मलेशिया के स्कूलों में सॉफ्ट ड्रिंक्स और चीनी वाली चीजों को कम करने की कोशिश की जा रही है. स्कूल के कैंटीन अब इस तरह की चीजें नहीं बेचेंगे. लियो ने कहा कि एशिया के सारे देशों में मलेशिया मोटापे में छठे स्थान पर है. दक्षिण पूर्वी एशिया में मलेशिया सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि 18 साल की उम्र से ऊपर लगभग एक करोड़ 70,000 लोग अस्वस्थ रूप से मोटे हैं.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें